नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से अपील की कि वे संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट डालें और ‘इंडिया’ गठबंधन को डाला गया हर वोट सात गारंटी के माध्यम से उनके जीवन में समृद्धि लाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी सरकार बनाने के बारे में सोचना चाहिए जो सभी को सहभागिता प्रदान करे, ना कि विभाजन, ध्रुवीकरण और भ्रमित करे।
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के ये बयान झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 43 सीटों, केरल की वायनाड लोकसभा सीट और 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान के बीच आए हैं।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘झारखंड के भाइयों-बहनों, आज आपके यहां पहले चरण का मतदान हो रहा है। मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने अधिकारों की रक्षा एवं संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना वोट अवश्य डालें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को दिया गया आपका हर वोट 7 गारंटियों के माध्यम से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा, जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेगा और सामाजिक न्याय को सशक्त करेगा।’’
खरगे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र व संविधान को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए अपना बहुमूल्य वोट जरूर डालें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड की जनता को सभी के सामाजिक न्याय, समावेशी विकास व सुशासन एवं जल, जंगल, जमीन व जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट देना है, विभाजनकारी ताकतों को राज्य से दूर रखना है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, ‘‘ईवीएम पर बटन दबाने से पहले आपको सोचना है कि हमें केवल जन-जन का जुड़ाव व भागीदारी सुनिश्चित करने वाली सरकार बनानी है, जनता को बांटने वाली, गुमराह करने वाली व ध्रुवीकरण करने वाली सरकार नहीं बनानी है, तभी संविधान के मूल्यों को हम बचा पाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो हमारे साथी पहली बार मतदान कर रहे हैं, उनका हम स्वागत व अभिनंदन करते हैं। सोच-समझकर अपने अधिकारों का निर्वाह करें।’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया आज मतदान कीजिए। आज आपका दिन है। ऐसा दिन, जब आप अपनी पसंद से किसी को चुनते हैं और संविधान द्वारा दिए गए सबसे बड़े अधिकार का इस्तेमाल करते हैं। आइए, मिलकर बेहतर भविष्य बनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आदिवासियों के सम्मान के लिए, झारखंड के स्वाभिमान के लिए और आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए लोकतंत्र के इस महान पर्व में उत्साह से भाग लें, बड़ी संख्या में मतदान करें और ‘इंडिया’ को विजयी बनाएं।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा