उच्च शिक्षा, रोजगार, पुरानी पेंशन और एमएसपी की गारंटी के लिये कांग्रेस को वोट दें : हुड्डा

उच्च शिक्षा, रोजगार, पुरानी पेंशन और एमएसपी की गारंटी के लिये कांग्रेस को वोट दें : हुड्डा

उच्च शिक्षा, रोजगार, पुरानी पेंशन और एमएसपी की गारंटी के लिये कांग्रेस को वोट दें : हुड्डा
Modified Date: May 11, 2024 / 10:43 pm IST
Published Date: May 11, 2024 10:43 pm IST

जींद, 11 मई (भाषा) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि उच्च शिक्षा, रोजगार, पुरानी पेंशन और न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिये कांग्रेस को वोट दें ।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ सरकार बनाना नहीं, बल्कि चुनाव में किए गए अपने वादों को अमलीजामा पहनाना भी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए जो मां-बाप अपने बच्चों का सुरक्षित भविष्य, जो युवा खुद के लिए अच्छी शिक्षा व रोजगार, जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, जो व्यापारी सुरक्षित माहौल और जो कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना, तथा जो बुजुर्ग 6000 रुपया बुढ़ापा पेंशन चाहते हैं, वह सब इस चुनाव में कांग्रेस को वोट दें ।’’

 ⁠

हुड्डा ने इस मौके पर कहा कि तमाम कार्यकर्ताओं को मतदान तक जी-जान से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को जीतने के लिए मेहनत करनी है।

उन्होंने कहा कि अगले 14 दिन की गई आपकी मेहनत रंग लाएगी और देश व प्रदेश में कांग्रेस की बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता के लिए एक क्रांतिकारी घोषणापत्र तैयार किया है और इसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने कहा कि इस घोषणापत्र को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस का यह न्यायपत्र पहुंचेगा, वहां से भाजपा का सफाया होता जाएगा।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में