नई दिल्ली। Bomb Threat to Vistara Flight : लगातार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। आए दिन ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं कि विमानों को बस से उड़ा दिया जाएगा। जिसके कारण यात्रियों के दिल में डर बना हुआ है। अब एक बार फिर विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिस कारण से विमान को शुक्रवार देर रात फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद कोई खतरा नहीं पाया गया, और फ्लाइट ने लंदन के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की।
इससे पहले गुरुवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा की 7 उड़ानों में बुधवार को बम होने की धमकी मिली थी। भारत की विमानन कंपनियों की ओर से संचालित लगभग एक दर्जन उड़ानों को भी मंगलवार और बुधवार को भी इसी प्रकार की धमकियां मिलीं। एयरलाइन के अनुसार, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को बम की धमकी मिली। इसके बाद गुरुवार को विमान आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया।