Bomb Threat to Vistara Flight

Bomb Threat to Vistara Flight : फिर मिली विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में डर का माहौल, कराई गई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Bomb Threat to Vistara Flight : फिर मिली विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों के डर का माहौल, कराई गई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Edited By :  
Modified Date: October 19, 2024 / 07:48 AM IST
,
Published Date: October 19, 2024 7:47 am IST

नई दिल्ली। Bomb Threat to Vistara Flight : लगातार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। आए दिन ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं कि विमानों को बस से उड़ा दिया जाएगा। जिसके कारण यात्रियों के दिल में डर बना हुआ है। अब एक बार फिर विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिस कारण से विमान को शुक्रवार देर रात फ्रैंकफर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा जांच के बाद कोई खतरा नहीं पाया गया, और फ्लाइट ने लंदन के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की।

read more : Rahul Gandhi Visit Jharkhand : आज रांची जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी.. संविधान सम्मान सम्मेलन को करेंगे संबोधित, सीट शेयरिंग पर होगी फाइनल चर्चा 

बुधवार को भी मिली थी धमकी

इससे पहले गुरुवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा की 7 उड़ानों में बुधवार को बम होने की धमकी मिली थी। भारत की विमानन कंपनियों की ओर से संचालित लगभग एक दर्जन उड़ानों को भी मंगलवार और बुधवार को भी इसी प्रकार की धमकियां मिलीं। एयरलाइन के अनुसार, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को बम की धमकी मिली। इसके बाद गुरुवार को विमान आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो