दिल्ली से लंदन जा रहे विस्तारा के विमान में मिली बम की धमकी झूठी निकली

दिल्ली से लंदन जा रहे विस्तारा के विमान में मिली बम की धमकी झूठी निकली

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 09:30 AM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 09:30 AM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली से लंदन जा रहे ‘विस्तारा’ के एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद इसे फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया, हालांकि बाद में यह धमकी झूठी निकली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ के एक प्रवक्ता ने शनिवार तड़के एक बयान में बताया कि विमान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।

उन्होंने बताया कि विमान स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर लंदन में उतरा।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली से 18 अक्टूबर को लंदन जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17’ को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई और विमान चालक एहतियात के तौर पर उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर इसे फ्रैंकफर्ट ले गए।’’

मामले से अवगत एक अधिकारी के अनुसार, विमान में बम होने की धमकी मिली थी।

इस बीच, ‘अकासा एयर’ ने बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या ‘क्यूपी 1366’ को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला था।

विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं के तहत, सभी यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय प्राधिकारियों को आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करना था। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे समझें। हमारी टीम ने आपकी असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।’’

पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं।

नागर विमानन मंत्रालय, विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों को ‘नो-फ्लाई’ सूची में डालने समेत सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

भाषा

प्रीति सिम्मी

सिम्मी