नई दिल्ली। चीन से तनाव के बीच आज वर्चुअल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर सभी दल चर्चा करेंगे।
PM मोदी ने आज शाम 5 बजे बुलाई बैठक। बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।
पढ़ें- 2400 रुपए में होगी कोरोना जांच, कोरोना नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में गृह म.
आम आदमी पार्टी को मीटिंग का न्योता नहीं। न्योता न मिलने पर AAP ने नाराजगी जताई है। जिन पार्टियों के 5 से ज्यादा सांसद, सिर्फ उन्हें न्योता दिया गया है।
पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को बड़ी सौगात, नई योजना के तहत मिलेगा रोजगार, 50 हज…
बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, TMC प्रमुख ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, JMM के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे।
पढ़ें- भारत-चीन तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, चीनी कंपनी का 471 करोड़ र…
इसके अलावा शरद पवार, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, एम के स्टालिन, सीताराम येचुरी, डी राजा, जगनमोहन रेड्डी, चिराग पासवान भी शामिल होंगे। बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को ही कहा था कि इस समय वो राष्ट्र के साथ खड़ी हैं और सब मिलकर इस स्थिति से लड़ेंगे।