नागरिकता बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन में लगाई आग, विधायक के घर तोड़फोड़

नागरिकता बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन, रेलवे स्टेशन में लगाई आग, विधायक के घर तोड़फोड़

  •  
  • Publish Date - December 13, 2019 / 07:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में असम जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। गुरूवार को बिल के विरोध में किए गए हिंसा में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इससे उग्र भीड़ ने दो रेलवे स्टेशनों में आग लगा दी। इसके साथ ही सरकारी दफ्तर, दो भाजपा विधायकों के घर भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है।

पढ़ें –राहुल गांधी के ‘रेप कैपिटल’ वाले बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा, मा…

पुलिस के अनुसार, हिंसा के दौरान मारा गया एक प्रदर्शनकारी दिपांजल दास (21 वर्ष) और दूसरा सैम स्टैफोर्ड (32 वर्ष) है। पुलिस के अनुसार, हिंसा में 21 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, इनमें से 9 लोग गुवाहटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। अधिकारियों ने बताया कि वहीं सीएम सर्बानंद सोनोवाल के गृहनगर चाबुआ में प्रदर्शनकारियों ने सर्किल ऑफिस और रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने पानीटोला इलाके में भी एक रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया। असम और त्रिपुरा में फिलहाल रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। वहीं सुरक्षाबलों की अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात की गई हैं। मोबाइल इंटरनेट पर भी फिलहाल बैन लगाया गया है।

पढ़ें- झारखंड में राहुल गांधी बोले- उत्तरप्रदेश में पीएम मोदी के MLA ने किया महिला क…

बता दें कि यह बिल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 31 दिसंबर, 2014 तक आने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, ईसाई, जैन, पारसी को भारत की नागरिकता प्रदान करेगा। इस बिल में मुस्लिमों को बाहर रखा गया है

पढ़ें- निर्भया केस: दोषियों को फांसी की याचिका पर सुनवाई टली, पीड़िता की म…

दरिंदों को फांसी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/YJEq2KBJKiQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>