curfew imposed in Manipur

इस राज्य की राजधानी में फिर भड़की हिंसा, लगाया गया कर्फ्यू, सरकार ने जारी किया आदेश

इस राज्य की राजधानी में फिर भड़की हिंसा, लगाया गया कर्फ्यू, सरकार ने जारी किया आदेश: Violence erupted again in this state's capital, curfew imposed

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2023 / 04:36 PM IST
,
Published Date: May 22, 2023 4:36 pm IST

नई दिल्ली। curfew imposed in Manipur : एक बार फिर मणिपुर में हिंसा की आग भड़की है। इस बार मणिपुर की राजधानी इंफाल में ये हिंसा भड़की है। यहां स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति को काबू में करने के लिए आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स को मौके पर भेजा गया है।

Read More : शादी के दूसरे ही दिन थाने पहुंच गया दूल्हा, मंदिर के सामने सरेआम करने लगा ऐसा काम..

मिली जानकारी के अनुसार न्यू चेकॉन इलाके में एक लोकल मार्केट में जगह को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते ये विवाद बढ़ गया। बताया गया कि इंफाल के न्यू चेकॉन इलाके में मैतई और कुकी समुदाय के बीच मारपीट हुई गई। मामले ने धीरे-धीरे बढ़ गया, जिसके बाद आगजनी की खबरें सामने आई हैं। इसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है।

Read More : घर में इस हाल में मिला CBSE का अधिकारी, देखकर फटी रह गई घरवालों की आंखें

curfew imposed in Manipur : इसके साथ ही बता दें कि आगजनी की बढ़ती घटनाओं और फेक न्यूज को देखते हुए मणिपुर सरकार ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट और मोबाइल सर्विस को सस्पेंड कर दिया है। आदेश अगले पांच दिनों यानी 26 मई तक के लिए जारी किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें