नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अब एक्शन मोड में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में एक ताजा मामला सामने आया जहां शादी समारोह में शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस कल्याणपुरी थाने में दर्ज किया गया है।
Read More News: कोरोना वायरस: मंत्री रमेश पोखरियाल का बयान, देश के 645 स्कूलों में बनेंगे अस्था
बता दें कि कोरोना के कारण दिल्ली को लॉकडाउन किया गया है। कई जगहों में धारा 144 लगाई गई है। ऐसे में शनिवार रात को साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि मयूर विहार फेज-दो, नीलम माता मंदिर के सामने एमसीडी पार्क में एक शादी समारोह चल रहा है। वहां 400-500 लोगों की भीड़ जुटी है।
Read More News: आप मेरे भगवान हैं- घर पर सुरक्षित रहें, चित-परिचित अंदाज
जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले में कार्रवाई की। पुलिस ने वर-वधू पक्ष के अलावा टेंट मालिक सहित 500 लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। सरकारी आदेश के अनुसार एक जगह पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ जुटाने पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश है।
Read More News: राहत की खबर, चीन में शोधकर्ताओं ने कोरोना से लड़ने वाले 6