Vinesh Phogat Medal Update: ''हमें आप पर गर्व है''... विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान, हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान |

Vinesh Phogat Medal Update: ”हमें आप पर गर्व है”… विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान, हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Vinesh Phogat Medal Update: ''हमें आप पर गर्व है''... विनेश फोगाट को मिलेगा सिल्वर मेडलिस्ट वाला सम्मान, हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Edited By :  
Modified Date: August 8, 2024 / 09:18 AM IST
,
Published Date: August 8, 2024 8:38 am IST

हरियाणा। Vinesh Phogat Medal Update: पेरिस ओलंपिक 2024 भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को वजन ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित कर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इस मामले को लेकर पीएम मोदी से लेकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। वहीं आज सुबह खबर मिली की विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास लेने का ऐलान किया है। खिलाड़ी के इस ऐलान के बाद हरियाणा सीएम नायब सैनी ने भी एक घोषणा की है जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More: MP Weather Update: मूसलाधार बारिश पर लगा ब्रेक, प्रदेश के इन हिस्सों में अगले तीन चार दिनों तक मिलेगी राहत 

दरअसल, हरियाणा सरकार ने विनेश को सम्मानित करने का फैसला लिया है। जिसे एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। साथ ही सीएम नायब सैनी ने विनेश को डेढ़ करोड़ रुपये और सम्मानित करने की घोषणा की है। बता दें कि सीएम नायब सैनी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है।’

Read More: CG Weather Update Today: आज प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट 

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि,’  हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा । हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी । हमें आप पर गर्व है विनेश !’

Read More: Vinesh Phogat’s Retirement: फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने से टूटकर बिखरीं विनेश फोगाट, कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान, कह दी ये बड़ी बात

Vinesh Phogat Medal Update: बता दें कि, हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपये, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपये की इनाम राशि देने की घोषणा की थी। सिर्फ इतना ही नही राज्य सरकार ने ओलंपिक में भाग  लेने वाले खिलाड़ियों को भी 15 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। इसके साथ ही मेडल के हिसाब से ग्रुप A, ग्रुप B या ग्रुप C की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

 

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers