दहशत वैक्सीन की? टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नदी में कूद गए ग्रामीण

दहशत वैक्सीन की? टीका लगाने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर नदी में कूद गए ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बाराबंकी: जिले के रामनगर स्थित सिसौड़ा गांव में कोविड-19 का टीका लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर ग्रामीण सरयू नदी में कूद गए। अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद महज 18 ग्रामीणों ने ही टीका लगवाया।

Read More: प्रदेश में आज 3 हजार 375 कोरोना मरीज मिले, देश का तीसरा राज्य जहां ब्लैक फंगस के सर्वाधिक मामलों सामने आए, बढ़ा मौतों का आंकड़ा

रामनगर के उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि तराई इलाके में बसे सिसौडा गांव में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोविड-19 का टीका लगाने के लिए गई थी। टीम को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण सरयू नदी में कूद गए।

Read More: छत्तीसगढ़ : युवक को थप्पड़ मारकर मोबाइल तोड़ने वाले कलेक्टर पर बनाया गाना, अब हो रहा वायरल, देखिए वीडियो

शुक्ला ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर नदी में खड़े ग्रामीणों को समझाया और टीके को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। इसके बाद 18 ग्रामीणों ने टीका लगवाया।

Read More: 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसला दो दिन के भीतर, 10वीं की परीक्षा रद्द, संक्रमण को देखते हुए इस राज्य में लिया गया फैसला

ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों को लगता है कि टीके में जहर भरा है। इसको लगवाने से लोग मर जाते हैं। इसी डर से वे टीका लगाने आई स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर सरयू नदी में कूद गए थे।

Read More: कल से रात 8 बजे तक खुलेंगी मटन-मछली सहित ये दुकानें, जिला प्रशासन ने किया दुकानों के टाइम टेबल में बदलाव