सड़क बनवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

सड़क बनवाने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 01:21 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 01:21 PM IST

जयपुर, 20 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के टोंक जिले के मंडावर गांव में सोमवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर सात ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण आडि गडार से देवगंज तक सड़क बनवाने की मांग कर रहे हैं।

सोमवार सुबह सात ग्रामीण अपनी इस मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुलिस ने बताया कि लोगों को नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है।

भाषा पृथ्वी वैभव

वैभव