उत्तरकाशी में भालू के हमले में ग्रामीण घायल

उत्तरकाशी में भालू के हमले में ग्रामीण घायल

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 05:39 PM IST

उत्तरकाशी, 24 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में एक भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को कोट गांव में हुई, जहां मुकेश रावत (32) अन्य लोगों के साथ सायड़ी नामक स्थान पर अपनी गाय-भेड़ चराने के लिए ले गया था और इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया।

अधिकारियों के मुताबिक, लोगों के शोर मचाने पर भालू वहां से भाग गया, लेकिन हमले में रावत गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने घायल रावत को मोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देहरादून रेफर कर दिया गया।

वन रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल के अनुसार, अभी घायल को तत्काल राहत के तौर पर 30 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि चिकित्सा रिपोर्ट आने के बाद उसे और सहायता दी जाएगी।

घटना की सूचना मिलने पर पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल का हालचाल जाना।

भाषा

सं दीप्ति पारुल

पारुल