विजयन ने वित्त मंत्री से विझिनजम बंदरगाह के लिए अनुदान जारी करने की मांग की

विजयन ने वित्त मंत्री से विझिनजम बंदरगाह के लिए अनुदान जारी करने की मांग की

  •  
  • Publish Date - November 1, 2024 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 1, 2024 / 01:01 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

तिरुवनंतपुरम, एक नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से यहां विझिनजम बंदरगाह के लिए व्यवहार्यता अंतर वित्त पोषण (वीजीएफ) में केंद्र के हिस्से के 817.80 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया इसके लिए यह शर्त नहीं लगाई जाए कि राज्य को इसे बाद में चुकाना होगा।

विजयन ने वित्त मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा गठित अधिकार प्राप्त समिति द्वारा लगाई गई शर्त में कहा गया कि वीजीएफ राशि को केरल द्वारा प्रीमियम (राजस्व) साझेदारी के माध्यम से शुद्ध वर्तमान मूल्य (एनपीवी) के आधार पर चुकाया जाना चाहिए। लेकिन इसके परिणामस्वरूप राज्य के खजाने को 10,000 से 12,000 करोड़ रुपये का भारी नुकसान होगा।

उन्होंने कहा ‘राज्य 8,867 करोड़ रुपये के कुल परियोजना परिव्यय में से 5,595 करोड़ रुपये के संसाधनों का निवेश कर रहा है। मुझे यकीन है कि माननीय मंत्री इस बात की सराहना करेंगे कि सीमित वित्तीय संसाधनों वाले केरल जैसे छोटे राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए, इस पैमाने के निवेश में राज्य की ओर से बहुत बड़ा त्याग शामिल है। ’’

भाषा

मनीषा सुरभि

मनीषा