Vijay Shekhar Sharma resigned: नई दिल्ली। पेटीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। Paytm को लेकर इस वक्त एक और बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने आज सोमवार को कहा कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक के पार्ट टाइम नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद से हटने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने PPBL के बोर्ड सदस्य का पद भी छोड़ दिया है।
Vijay Shekhar Sharma resigned: पेटीएम पेमेंट बैंक पर रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद बोर्ड में कई बदलाव किए गए हैं। पूर्व IAS देबेंद्रनाथ सारंगी को बोर्ड में शामिल किया गया है। इसके अलावा जिन लोगों को बोर्ड में शामिल किया गया है, उनमें श्रीनिवासन श्रीधर, BoB के पूर्व ED अशोक कुमार और IAS रजनी सेखरी सिब्बल हैं।