Vijay Sharma On Bharat Band: एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में ‘आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति’ ने बुधवार यानी आज 21 अगस्त को एक दिवसीय भारत बंद का ऐलान किया है। जिसके तहत देशभर के दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय संस्था ने अनुसूचित जातियों, जनजातियों व ओबीसी के लिए न्याय और समानता की मांग की है। इस बीच अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान सामने आया है।
वहीं भारत बंद को लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि, यह सिर्फ़ कुत्सित राजनीति है। देश को अराजकता में झोंकने का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि, जब केंद्र सरकार ने अपनी राय स्पष्ट कर दी है कि ST-SC आरक्षण में क्रिमी लेयर लागू नहीं होगा तो 21 अगस्त 2024 को भारत बंद के आह्वान का औचित्य क्या है ??
Vijay Sharma On Bharat Band: दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कि, जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। इस फैसले पर व्यापक बहस छिड़ गई है। वहीं भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठन इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि, ST-SC के सभी कैटगरी के लिए आरक्षण को प्राथमिकता दे सकते हैं, जो ज्यादा वंचित है।
दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी…
3 hours ago