Vigilance Department Raid: PWD का रिटायर्ड इंजीनियर निकला धनकुबेर.. डेढ़ किलो सोना और करोड़ों रुपये नकद 10 फ़्लैट का मालिक, जांच जारी..

Vigilance Department Raid: PWD का रिटायर्ड इंजिनियर निकला धनकुबेर.. डेढ़ किलो सोना और करोड़ों रुपये नकद 10 फ़्लैट का मालिक, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 03:06 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 03:47 PM IST

Vigilance Department Raid Retired PWD engineer : भुवनेश्वर: ओडिशा के सतर्कता विभाग ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर तारा प्रसाद मिश्रा के परिसरों पर छापेमारी कर 1.5 किलो सोना, 2.70 करोड़ रू की नकदी, महंगी कारें और 10 आलीशन फ्लैट समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया। अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सतर्कता टीम ने 12 पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 16 सहायक उप-निरीक्षक और अन्य कर्मचारी के साथ भुवनेश्वर, कटक और झारसुगुड़ा में नौ स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।

Read More: Shiv Chalisa ka Paath : यदि कोई व्यक्ति लंबी बीमारी से है परेशान, तो हर सोमवार आवश्य पढ़ें शिव चालीसा का पाठ, स्वास्थ में आश्चर्यजनक रूप से दिखेगा सुधार, दूर होंगी तमाम मुश्किलें

उन्होंने बताया कि छापेमारी में प्रमुख स्थानों पर 10 फ्लैट, सात भूखंड, 2.7 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक में जमा राशि, 1.5 किलोग्राम सोना और छह लाख रू की नकदी बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, अधिकारियों को 13 लाख रुपये कीमत की रोलेक्स समेत विभिन्न ब्रांड की महंगी घड़ियां, महंगी कार (मर्सिडीज बेंज और कीया सेल्टोस) और इंजीनियर की बेटी की मेडिकल शिक्षा पर खर्च किए गए 80 लाख रुपयों का रिकॉर्ड भी मिला।

Read Also: जम्मू-कश्मीर का जीएसडीपी 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमानः उपराज्यपाल

Vigilance Department Raid Retired PWD engineer: जांच में अमेरिका, थाईलैंड, वियतनाम, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, मैक्सिको, मलेशिया और सिंगापुर की विदेशी मुद्रा भी बरामद की गईं। छापेमारी जारी है। इसके साथ ही शेयरों तथा म्यूचुअल फंड में अतिरिक्त जमा राशि तथा निवेश की गई राशि का आकलन किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp