E-Challan Scam: नई दिल्ली। देश में इन दिनों लगातार अलग-अलग तरीकों से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठग इतने चालाक हैं कि लोगों की दैनिक गतिविधियों को देखते हुए कैसे उन्हें अपने जाल में फंसाए ये प्लान बनाते हैं। इतना ही नहीं इस कोशिश में कामयाब होकर लोगों के अकाउंट भी साफ कर जाते हैं। हाल ही में सामने जिसमें वियतनाम में बैठा साइबर क्रिमिनल्स का एक गिरोह भारतीयों को E-Challan के नाम पर ठगी का शिकार बना रहा है।
साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर खुलासा किया है कि वियतनाम में बैठा साइबर क्रिमिनल्स का ग्रुप भारतीय यूजर्स को टागरेट कर रहा है। यह मैसेज परिवहन सेवा या कर्नाटक पुलिस के नाम का इस्तेमाल करके भेजे जाते हैं। भारतीयों को लूटने के इरादे से वह ई-चालान के फेक मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज में एक लिंक होता है, जिसकी मदद से वे फोन में Malicious App इंस्टॉल करा देते हैं। इसके बाद यह ऐप काम करना शुरू कर देता है और सबसे पहले परमिशन गेन करता है। फिर फोन कॉल, मैसेज आदि का एक्सेस लेता है। कई बार तो यह ऐप डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप का एक्सेस ले लेता है।
मैसेजिंग ऐप का एक्सेस मिलने के बाद गिरोह OTP का एक्सेस ले लेता है और मैसेज से अन्य जरूरी डिटेल्स भी चुरा लेता है। इसके अलावा वे ई-कॉमर्स अकाउंट का भी एक्सेस ले लेता है। इसके बाद वे उन रुपयों से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं और उसे आगे इस्तेमाल करते हैं। ऐसा होने पर मनी ट्रैकिंग में मुश्किलें सामने आती हैं और हैकर्स बचकर निकल जाते हैं। जानकारी मिली है कि साइबर क्रिमिनल्स का ग्रुप लगभग 16 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे चुका है।
Follow us on your favorite platform: