children going to school in flood and landslide

10 साल में न तक़दीर बदली न तस्वीर… जान हथेली पर लेकर स्कूल जा रहे बच्चे, वीडियो देख दहल जाएगा दिल

children going to school in flood and landslide देशभर में इन दिनों भारी बारिश से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है।

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2023 / 07:52 AM IST, Published Date : July 23, 2023/7:52 am IST

children going to school in flood and landslide : देहरादून। देशभर में इन दिनों भारी बारिश से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। पूरा शहर जलमग्न हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उत्तराखंड में बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की लगातार खबरें आ सामने आ रही हैं। नहरे और नाले भी उफान पर नजर आ रहे हैं।

Read more: भारी बारिश से मचा हाहाकार, प्रदेश के कुछ इलाके हुए जलमग्न, 150 से ज्यादा घरों में घुसा पानी 

जान जोखिम में डालकर नहर पार करते बच्चे

एक वीडियो बागेश्वर जिले के सूपी गांव से आई है, जहां बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। गांव कपकोट विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बच्चे स्कूल जाने के लिए ड्रेस पहनकर बस्ता लादे खड़े हैं। सभी उफनाते नाले को पार करने की कोशिश कर रहे हैं।

Read more: घटने के बाद फिर बढ़ा नदी का जलस्तर, बाढ़ का खतरा कायम, फिर मचेगी तबाही! 

जलमग्न हुए गांव को भाजपा सांसद ने लिया गोद

children going to school in flood and landslide : जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के भाजपा सांसद अजय टम्टा ने 4 गांवों को गोद लिया था, जिसमें बागेश्वर का आदर्श गांव सूपी भी शामिल है। कुछ समय पहले उन्होंने दावा किया था कि उनके गोद लिए गांवों में सड़क नहीं थी, जो अब पहुंच रही है। ऐसी नहरें हमेशा बारिश में उफान पर होती हैं, इसलिए यहां पुल बनाने की मांग उठती है, लेकिन यह अभी तक पूरी नहीं हुई। भगत सिंह कोश्यारी भी बागेश्वर से हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें