TMC MLA Mansoor Mohammad Dimir Video Viral। Photo Credit: @Shalendervoice
TMC MLA Mansoor Mohammad Dimir Video Viral: पश्चिम बंगाल। सोशल मीडिया पर TMC विधायक मंसूर मोहम्मद दिमीर की की गुंडागर्दी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो वर्दी में तैनात एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोग खूब निंदा कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद एक एक्स यूजर ने ममता सरकार पर निधाना साधने हुई तीखे सवाल किए हैं। यूजर ने लिखा कि, टीएमसी के MLA मंसूर मोहम्मद दिमीर की गुंडागर्दी देखिए ! वर्दी में तैनात बंगाल पुलिस को सरेआम पीट रहा है ममता दीदी का MLA.. जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा..? क्या यही है ममता सरकार का ‘लोकतंत्र’..?
टीएमसी के MLA मंसूर मोहम्मद दिमीर की गुंडागर्दी देखिए ! वर्दी में तैनात बंगाल पुलिस को सरेआम पीट रहा है ममता दीदी का MLA
जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा..?
क्या यही है ममता सरकार का ‘लोकतंत्र’..?
pic.twitter.com/Y8weT49FmM— Shalender Sharma (@Shalendervoice) March 22, 2025