Minister SM Nasar video viral

कुर्सी लाने में हुई देरी तो मंत्री जी को आया गुस्सा, किया ऐसा काम हो गया वीडियो वायरल

Minister SM Nasar video viral तमिलनाडु के मंत्री का वीडियो हुआ वायरल, कुर्सी लाने में हुई देरी तो मंत्री ने कार्यकर्ताओं पर फेंके पत्थर

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2023 / 06:48 PM IST
,
Published Date: January 24, 2023 6:46 pm IST

Minister SM Nasar video viral: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते है। हाल ही में तमिल नाडु के एक मंत्री का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री जी पत्थर फेंकते नजर आ रहें है। तमिलनाडु के मंत्री एसएम नासर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह डीएमके कार्यकर्ता पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मंत्री नासर एक जगह पर खड़े हैं। उनके पीछ भी कुछ लोग हैं। वह किसी कार्यकर्ता पर गुस्सा होते दिख रहे हैं। दरअसल एसएम नासर के लिए कुर्सी लाने में देरी हो गई थी। जिसके बाद मंत्री जी आगबबूला हो गए।

Minister SM Nasar video viral: गौरतलब है कि इससे पहले एसएम नायर दुग्ध एवं डेयरी विकास मंत्री हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में अवाडी निर्वाचन क्षेत्र से इलेक्शन लड़ा था और माफा पांडियाराजन को हराया था। पिछले साल नासर ने गलत जानकारी फैलाकर सुर्खियां बटोरी थीं। कहा था कि भारत सरकार ने दूध पर GST लगा दिया है।

ये भी पढ़ें- MP की छात्रा ने प्रेसीडेंट पुतिन, जेलेंस्की और पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- मैं बहुत आहात हूं

ये भी पढ़ें- पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जाएंगे पाकिस्तान? आखिर क्या है इसके पीछे की असली वजह, जानें यहां

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers