सरकारी पिस्टल से गोली चलाते सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

सरकारी पिस्टल से गोली चलाते सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, मामला दर्ज

सरकारी पिस्टल से गोली चलाते सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: August 4, 2021 4:46 pm IST

बदायूं (उप्र), चार अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन की पार्टी के वायरल एक वीडियो में पुलिस के एक उप निरीक्षक द्वारा सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाने की घटना देखने को मिली, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है । पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि मंगलवार को बजीरगंज थाना क्षेत्र के वगरैन गांव में एक जन्मदिन की पार्टी का ये वीडियो है।

उन्होंने बताया कि जब वीडियो में दिख रहे पुलिस वाले कि शिनाख्त की कोशिश की तो पता चला कि यह मुरादाबाद जिले में तैनात है ।

 ⁠

शर्मा ने बताया कि वहां से वह पार्टी में शामिल होने आया था और फिर वापस लौट गया । अधिकारी ने बताया कि मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक को संबंधित वीडियो एवं अन्य चीजों की जानकारी दे दी गयी है।

उन्होंने कहा कि थाना वजीरगंज में सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में