लखनऊ रेल यार्ड में ‘मॉक ड्रिल’ के वीडियो को असली ट्रेन हादसा बताकर किया गया शेयर |

लखनऊ रेल यार्ड में ‘मॉक ड्रिल’ के वीडियो को असली ट्रेन हादसा बताकर किया गया शेयर

लखनऊ रेल यार्ड में ‘मॉक ड्रिल’ के वीडियो को असली ट्रेन हादसा बताकर किया गया शेयर

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 05:50 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 5:50 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, एक जनवरी (पीटीआई फैक्ट चेक) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है, जिसमें ट्रेन के पटरी से उतरने और उसमें आग लगने का दृश्य दिखाया गया है। करीब 15 सेकंड के इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया है कि 26 दिसंबर 2024 को लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

जांच में पता चला कि यह वीडियो लखनऊ के आलमबाग रेल यार्ड में आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ का है। आलमबाग रेलवे यार्ड में 20 दिसंबर 2024 को आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों का अभ्यास किया गया था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर एक यूजर ने 27 दिसंबर को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राजधानी लखनऊ में 26/12/2024 को सुबह के 3:00 बजे बड़ा ट्रेन हादसा, लाखों लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल भी हुए हैं।” फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इस वीडियो को सच मानकर कई अन्य यूजर्स भी इसे समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें इस वीडियो को लखनऊ के आलमबाग रेलवे यार्ड में हुई ‘मॉक ड्रिल’ का हिस्सा बताया गया।

दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 20 दिसंबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ के दौरान दो रेलगाड़ियों की टक्कर की स्थिति में राहत और बचाव कार्य का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में रेलवे और प्रशासन की तैयारियों को परखना था।

जांच के दौरान हमें उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल का एक सोशल मीडिया पोस्ट भी मिला, जिसमें उसने स्पष्ट किया कि यह कोई वास्तविक रेल दुर्घटना नहीं बल्कि एक ‘मॉक ड्रिल’ थी।

इसने 20 दिसंबर को फेसबुक पोस्ट में लिखा, “कर्मचारियों की वास्तविक दुर्घटना के समय सतर्कता और सजगता की जांच करने के उद्देश्य से लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ आलमबाग यार्ड पर एक दुर्घटना ‘मॉक ड्रिल’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।”

पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें : https://bit.ly/4a0SYUh

हमारी अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि 26 दिसंबर 2024 को लखनऊ में कोई ट्रेन हादसा नहीं हुआ था। वायरल वीडियो लखनऊ के आलमबाग यार्ड में आयोजित ‘मॉक ड्रिल’ का है, जिसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 पर संपर्क करें।

पीटीआई फैक्ट चेक

साजन मनीषा नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers