DSP Reel Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं की हंसी रोक पाना मुश्किल होता है तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो हैरान कर देते हैं। इसी बीच डीएसपी साहब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डीएसपी साहब अपनी पत्नी के साथ रील बनाते दिखे।
बताया जा रहा है कि डीएसपी साहब यूपी के हैं, जो अपनी पत्नी के साथ नाव पर बैठे हुए हैं और उनकी पत्नी उनके साथ रील बना रही है। हैरान करने वाली बात ये है कि इससे पहले भी कई इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाहियों पर वर्दी में रील बनाने पर कार्रवाई हो चुकी है। ऐसे में डीएसपी साहब को जरा सा भी खौफ नहीं है। वे भी अपनी पत्नी के साथ रील में एक्चिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना होगा की क्या डीएसपी साहब पर कार्रवाई होती है या ब़े पद के चलते ये मामला दबा दिया जाएगा।
अब डीएसपी साहब का अपनी पत्नी के साथ रील बनवाते हुए वीडियो वायरल, अबतक कई इंस्पेक्टर,दरोगा और सिपाहियों पर हो चुकी कार्यवाही लेकिन रील का लगातार खाकी पर चढ़ रहा “खुमार “यूपी के बताए जा रहे हैं डीएसपी साहब @CMOfficeUP @myogioffice @Uppolice @PMOIndia pic.twitter.com/svExqPkNum
— 💐नेटुआ बाबा💐 (@Abhi15287482) November 13, 2023
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
2 hours ago