ईस्ट तिमोर में पोप फ्रांसिस के समारोह में जुटी भीड़ का वीडियो मुंबई का बताकर किया गया शेयर

ईस्ट तिमोर में पोप फ्रांसिस के समारोह में जुटी भीड़ का वीडियो मुंबई का बताकर किया गया शेयर

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 01:08 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 01:08 PM IST

(फोटो सहित)

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (पीटीआई फैक्ट चेक ) सोशल मीडिया पर एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गाड़ियों का काफिला और लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता इम्तियाज जलील द्वारा महंत रामगिरी महाराज और भाजपा विधायक नितेश राणे के खिलाफ निकाली गई रैली का वीडियो है।

पीटीआई की फैक्ट चेक जांच में पता चला कि दरअसल यह वीडियो ईस्ट तिमोर में पोप फ्रांसिस के समारोह में जुटी भीड़ का है। इसका मुंबई में एआईएमआईएम नेता द्वारा निकाली गई रैली से कोई संबंध नहीं है।

फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, “मुंबई में इम्तियाज जलील साहब और तमाम आशिक ए रसूल का काफिला दाखिला हुआ…।”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं है, ये इराक, ईरान या अफगानिस्तान भी नहीं है; यह अपना मुंबई है, जहां मुसलमान अपनी ताकत दिखाने को सड़कों पर निकला है। सोते रहो हिन्दुओं।”

इन दोनों दावों को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है।

सत्यता की पुष्टि के लिए डेस्क ने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। जांच में पता चला कि यह वीडियो ईस्ट तिमोर का है, जहां ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के समारोह में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।

फेसबुक पर 12 सितंबर को ‘नाइजीरियन कैथोलिक्स’ नामक फेसबुक पेज पर इस वीडियो को ‘ईस्ट तिमोर में पोप फ्रांसिस का ऐतिहासिक स्वागत’ के कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया।

इसके अलावा, हमें ‘द कन्वरसेशन’ और न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की वेबसाइट पर भी पोप की ईस्ट तिमोर की यात्रा का जिक्र मिला। बताया गया कि उनके समारोह में करीब 6 लाख लोग शामिल हुए थे।

जांच के दौरान हमें फेसबुक पेज टीवीईटी एंटरटेनमेंट आफिसियल पर पोप के समारोह का सीधा प्रसारण भी मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने 23 सितंबर को महाराष्ट्र में भाजपा विधायक नितेश राणे और महंत रामगिरी महाराज के कथित भड़काऊ बयानों के खिलाफ एक रैली निकाली थी। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे, लेकिन वायरल वीडियो उनकी रैली का नहीं है।

पीटीआई फैक्ट चेक की जांच से यह साफ है कि वायरल वीडियो मुंबई में एआईएमआईएम नेता द्वारा आयोजित रैली का नहीं बल्कि ईस्ट तिमोर में पोप फ्रांसिस के समारोह में उमड़ी भीड़ का है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला।

पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें – https://bit.ly/3XJUepk

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

पीटीआई फैक्ट चेक

पीटीआई टीम साजन

पवनेश नरेश

नरेश