अमरोहा। Amroha Viral Video: उत्तरप्रदेश से आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जिसमें कुछ लोग कई आपराधिक या गैर कानूनी घटनाओं को अंजाम देते नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तरप्रदेश के अमरोहा से सामने आया है। जहां एक महिला खुलेआम चरस बेचती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला चारपाई में बैठकर शौल ओढ़े हुए है। इसके बाद इस महिला के पास एक आदमी आता है जो उसे 100 रुपए के नोट देता है और बदले में महिला उसे एक छोटी सी पूड़िया देती है।
Amroha Viral Video: बता दें कि, इस वीडियो को एक्स हैंडल में Priya singh नामक आईडी से शेयर किया गया है। फिलहाल इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि, यह महिला सच में चरस बेच रही है या नहीं।
अमरोहा में चरस बेचते हुए महिला का वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/QDGmHyIJdd
— Priya singh (@priyarajputlive) January 24, 2025