हेलीकॉप्टर हादसे के ठीक पहले का वीडियो आया सामने, ब्लैक बॉक्स भी मिला.. खुलेगा हादसे का राज

Video just before the helicopter accident came in front, black box was also found

  •  
  • Publish Date - December 9, 2021 / 10:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नीलगिरि, तमिलनाडु। कुन्नर में MI-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले हेलीकॉप्टर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हेलीकॉप्टर कोहरे से बाहर निकला और आसमान में दिखा।

*IBC24 के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*

पढ़ें- एयर चीफ मार्शल VR चौधरी ने हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह का किया मुआयना

कुछ सेकेंड्स के वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि घटनास्थल का मौसम खराब था। इस वीडियो में कुछ स्थानीय लोग दिख रहे हैं। इन्होंने भी जब हेलीकॉप्टर की आवाज सुनी तो उसकी ओर देखा।

पढ़ें- एयर चीफ मार्शल VR चौधरी ने हेलीकॉप्टर हादसे वाली जगह का किया मुआयना

वहीं हादसे वाली जगह से एमआई-17वीं5 हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स जांच टीम को मिल गया है। हादसे के बाद से ही ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की तलाश चल रही थी। ब्लैक बॉक्स हेलीकॉप्टर की अंतिम उड़ान स्थिति और अन्य पहलुओं के बारे में डेटा बता सकता है।

पढ़ें- उर्वशी रौतेला को गलत जगह कर दिया टच.. एक्ट्रेस का चढ़ गया था पारा.. वीडियो वायरल

भले ही इसे ब्लैक बॉक्स कहा जाता है, लेकिन उड़ान डेटा रिकॉर्डर को चमकीले नारंगी रंग में रंगा जाता है और यह उड़ान डेटा और कॉकपिट वातार्लापों को रिकॉर्ड करता है। हेलिकॉप्टर के अवशेषों की आगे की फोरेंसिक जांच से यह भी पता चल सकता है कि क्या दुर्घटना के बाहरी कारण थे।

पढ़ें- उर्वशी रौतेला को गलत जगह कर दिया टच.. एक्ट्रेस का चढ़ गया था पारा.. वीडियो वायरल