उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक
नयी दिल्ली, 25 नवम्बर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि वह एक काबिल सांसद थे और सभी दलों के नेताओं के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (71) का बुधवार को निधन हो गया। उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं बढ़ गई थीं।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘राज्य सभा के सदस्य श्री अहमद पटेल जी के निधन का समाचार पा कर स्तब्ध हूं। वरिष्ठ सांसद श्री पटेल अपने संसदीय अनुभव, सद्भाव और सौहार्दपूर्ण संबंधों के लिए जाने जाते थे। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति तथा उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करें।’’
भाषा निहारिका शोभना
शोभना

Facebook



