अमृतसर। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सोमवार को डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव रखी। कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। इस मौके पर उपराष्ट्रपति नायडू ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हम पहले एक ही थे, आज भी मिलजुल करके रहना चाहते हैं, लेकिन देश में गड़बड़ी फैलाने की कोई भी कोशिश सहन नहीं करेंगे। नायडू ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रशंसा की।
वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर बाजवा को चेतावनी दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं कमर बाजवा से कहना चाहता हूं कि वो मत भूलें कि मैं भी एक सैनिक हूं’। पंजाब सीएम ने कहा, ‘पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा अभी मुझसे काफी जूनियर हैं, मैं मुशर्रफ से भी सीनियर हूं। हर फौजी को पता है कि दूसरा फौजी क्या सोच रहा है। हम हमेशा अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन तुम्हें ये किसने सिखाया है कि आम लोगों को मार दो। लोग अमृतसर में कीर्तन कर रहे थे और वहां ग्रेनेड मार दिया गया’।
यह भी पढ़ें : तेजप्रताप ऐश्वर्या रॉय के तलाक केस की पहली सुनवाई 29 नवम्बर को, बेटी पर लगे आरोपों का जवाब देंगे पिता
कैप्टन अमरिंदर ने कहा, ‘बतौर सिख मैं चाहता हूं कि मैं करतारपुर साहिब जाऊं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री भी हूं यही कारण है कि मैं नहीं जाना चाहता हूं’। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान आर्मी चीफ को बता दूं कि हम भी पंजाबी हैं। आपको यहां आकर माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं देंगे।