तमिलनाडु के राज्य विवि के कुलपतियों को राजभवन के सम्मेलन से दूरी बनाने को कहा गया : राज्यपाल रवि

तमिलनाडु के राज्य विवि के कुलपतियों को राजभवन के सम्मेलन से दूरी बनाने को कहा गया : राज्यपाल रवि

तमिलनाडु के राज्य विवि के कुलपतियों को राजभवन के सम्मेलन से दूरी बनाने को कहा गया : राज्यपाल रवि
Modified Date: April 25, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: April 25, 2025 5:19 pm IST

उदगमंडलम (तमिलनाडु), 25 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने आरोप लगाया कि राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को शुक्रवार को यहां राजभवन में शुरू हुए दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी दी गई थी।

राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए आयोजित कुलपतियों के सम्मेलन में राज्य विश्वविद्यालयों का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ।

धनखड़ ने राज्य, केंद्रीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।

 ⁠

रवि की ‘विचारशील पहल’ की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्यपाल ने 2022 में यह पहल की थी और मौजूदा सम्मेलन वार्षिक सम्मेलनों की श्रृंखला का हिस्सा है।

इससे पहले, रवि ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इस सम्मेलन में राज्य विश्वविद्यालय भाग नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुझे लिखित रूप से सूचित किया है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा भाग न लेने की चेतावनी दी गई है।’’

राज्यपाल ने कहा, ‘‘अभी तक, हमारे एक कुलपति पुलिस थाने में थे। कुछ कुलपति ऊटी पहुंचे और कुछ अभूतपूर्व हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ। आधी रात को उनके दरवाजे पर दस्तक हुई और पुलिस की एक विशेष शाखा ने जाकर उनसे कहा कि यदि वे सम्मेलन में भाग लेते हैं, तो वे घर नहीं जा पाएंगे।’’

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में