‘वाइब्रेंट विलेज प्रोगाम’ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा रहा : शाह

‘वाइब्रेंट विलेज प्रोगाम’ भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा रहा : शाह

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 10:37 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चयनित गांवों के समग्र विकास के लिए केंद्र प्रायोजित योजना ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोगाम’ (वीवीपी) न केवल भौतिक और डिजिटल संपर्क बढ़ा रही है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ा रही है।

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए वीवीपी गांवों के अतिथियों के साथ बातचीत में शाह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य इन गांवों और दिल्ली के बीच भावनात्मक अंतर को पाटना और दूरदराज एवं सीमावर्ती क्षेत्रों के मूल निवासियों में एकता की भावना पैदा करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम न केवल भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ा रहा है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव भी बढ़ा रहा है।’’

शाह ने इस बात पर जोर दिया कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘‘पहले गांव’’ (सीमावर्ती गांवों) के निवासियों को राष्ट्रीय उत्सवों में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं, तो इससे भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री के विशेष अतिथि के रूप में इन समारोहों में आमंत्रित किया जाता रहा है।

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल