Vibrant Gujarat Summit: गुजरात के अमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, वाइब्रेंट ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे, करोड़ों से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 12:04 PM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 12:05 PM IST

Vibrant Gujarat Summit: अहमदाबाद। पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी उदेपुर के बोडेली में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः I.N.D.I.A. Alliance: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A गठबंधन में पड़ी दरार, ये बड़ी वजह आई सामने 

 

पीएम मोदी ने समिट में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “यह सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन नहीं, बल्कि बॉन्डिंग का आयोजन है। मेरे लिए यह मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है। यह मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिक के सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है”

यह भी पढ़ेंः Mandla Accident News: मंडला में ट्रक और बोलेरो की भीषण भिड़ंत, अब तक इतने लोगों की मौत

 

पीएम ने इस दौरान अहमदाबाद में साइंस सिटी में रोबोट प्रदर्शनी का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का भी उद्घाटन किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp