Vibrant Gujarat Summit: अहमदाबाद। पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जिसको लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पीएम मोदी उदेपुर के बोडेली में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं।
#WATCH | PM Modi visits robot exhibition at Science City in Gujarat’s Ahmedabad
The PM will take part in a programme to mark the celebration of 20 years of Vibrant Gujarat Global Summit, here.
Governor of Gujarat Acharya Devvrat and CM Bhupendra Patel also present pic.twitter.com/LXrLgbUjkd
— ANI (@ANI) September 27, 2023
पीएम मोदी ने समिट में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में “यह सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन नहीं, बल्कि बॉन्डिंग का आयोजन है। मेरे लिए यह मजबूत बॉन्ड का प्रतीक है। यह मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिक के सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है”
यह भी पढ़ेंः Mandla Accident News: मंडला में ट्रक और बोलेरो की भीषण भिड़ंत, अब तक इतने लोगों की मौत
#WATCH 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था आज वह इतना विशाल वट-वृक्ष बन गया है। बरसों पहले मैंने कहा था कि वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का आयोजन भर नहीं है बल्कि इससे बढ़ कर बॉन्डिंग का आयोजन है… यह बॉन्ड मेरे और गुजरात के सात करोड़ नागरिकों और उनके सामर्थ्य के साथ… https://t.co/SORJmBJxvR pic.twitter.com/Y87P2Tm3YT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2023
पीएम ने इस दौरान अहमदाबाद में साइंस सिटी में रोबोट प्रदर्शनी का दौरा किया। यात्रा के दौरान उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का भी उद्घाटन किया। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी मौजूद रहे।
भारतीय तटरक्षक बल ने लापता नौका से 50 से अधिक…
5 hours ago