तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : विहिप

तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : विहिप

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 06:02 PM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 06:02 PM IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने प्रसिद्ध तिरुपति लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के आरोप को “गंभीर मुद्दा” करार देते हुए बृहस्पतिवार को इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

विवाद तब शुरू हुआ जब नायडू ने दावा किया कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान पवित्र मिठाई तिरुपति लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया गया था।

जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसी पार्टी ने हालांकि आरोपों से इनकार किया है।

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसन ने एक बयान में कहा, “आंध्र प्रदेश की पिछली वाईएसआर सरकार के हिंदू विरोधी कृत्यों के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन किसी ने यह उम्मीद नहीं की थी कि यह इस स्तर तक गिर जाएगी।”

उन्होंने कहा, “यह एक बहुत गंभीर मुद्दा है, जिसे किसी और ने नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उठाया है। तिरुपति लड्डू प्रसादम में पशु चर्बी का इस्तेमाल करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए।” उन्होंने “दोषियों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई’ की मांग की।”

बंसल ने कहा, “तिरुपति लड्डू प्रसादम में पशु चर्बी का इस्तेमाल करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए।”

तिरुपति ‘लड्डू प्रसादम’ तिरुपति के प्रतिष्ठित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में चढ़ाया जाता है, जिसका संचालन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा किया जाता है।

नायडू ने बुधवार को अमरावती में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधायक दल की एक बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया था कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और उन्होंने तिरुमला लड्डू के निर्माण में भी घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश