प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता टी. पी. माधवन का 88 वर्ष की आयु में निधन

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता टी. पी. माधवन का 88 वर्ष की आयु में निधन

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 02:12 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 02:12 PM IST

कोल्लम (केरल), नौ अक्टूबर (भाषा) प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता टी. पी. माधवन का बुधवार को 88 वर्ष की उम्र में यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। फिल्म उद्योग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

विभिन्न बीमारियों से ग्रसित माधवन अपना उपचार करवाने के लिए अस्पताल में भर्ती थे और आज उन्होंने अंतिम श्वांस ली।

वह पिछले आठ वर्षों से पठानपुरम स्थित गांधी भवन में रह रहे थे।

माधवन ने 40 वर्ष की आयु के बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और 600 से अधिक मलयालम फिल्मों में काम किया।

वह मलयालम फिल्म अभिनेता संघ (एमएमएमए) के प्रथम महासचिव थे।

अभिनेता मधु द्वारा 1975 में पहला ब्रेक दिए जाने पर माधवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

बाद में उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा। वह तिरुवनंतपुरम में एक लॉज में रहे, इसके बाद एक धारावाहिक के निर्देशक उन्हें गांधी भवन में ले गए। बाद में उन्होंने धारावाहिकों और फिल्मों में कुछ भूमिकाएं निभाईं। पिछले कुछ वर्षों से माधवन उम्र से संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने माधवन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि माधवन एक प्रतिभाशाली अभिनेता थे जिन्होंने 600 से अधिक फिल्मों में विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा