शिमला। हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता जीएस बाली ने शनिवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
पढ़ें- नशे में धुत शिक्षक..छात्र-छात्राओं के सामने दे रहे गंदी गालियां, ऐसे पढ़ेंगे.. तो कैसे बढ़ेंगे
जीएस बाली के बेटे रघुबीर सिंह बाली ने अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बड़े ही दुखद मन से सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता जी और आप सबके प्रिय जीएस बाली अब हमारे बीच नहीं रहे।
पढ़ें- सूरत को सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन का पुरस्कार
जीएस बाली नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते रहे हैं। उन्होंने साल 1998 में पहली बार कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा और विधानसभा पहुंचे।
पढ़ें- 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव एनकाउंटर में ढेर, सैकड़ों राउंड चलीं गोलियां, AK-47 बरामद
उसके बाद उन्हें साल 2003, 2007 और 2012 में भी चौथी बार विधायक बनने का मौका मिला।