डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी के बीच संबंध मधुर.. पूर्व राष्ट्रपति के करीबी का बड़ा बयान, जानें क्या होंगे इस मुलाकात के मायने

PM Modi will meet Donald Trump : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि वह अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 19, 2024 / 07:36 AM IST,
    Updated On - September 19, 2024 / 07:37 AM IST

नई दिल्ली। PM Modi will meet Donald Trump : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। चुनाव प्रचारों के बीच रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि वह अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह घोषणा मिशिगन के फ्लिंट में चुनाव अभियान के दौरान की। इस अभियान में वह भारत के साथ अमेरिका के व्यापार को लेकर बात कर रहे थे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी अल मेसन का पीएम मोदी और पूर्व राष्ट्रपति की मुलाकात पर बयान सामने आया है।

read more : Bihar Latest News : दबंगों ने दलित बस्ती में लगाई आग.. 80 घर जलकर हुए खाक, मचा हड़कंप 

डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच बहुत मधुर संबंध

अल मेसन ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बहुत मधुर संबंध रहे हैं और पूर्व राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान एक-दूसरे के साथ एक मजबूत बंधन रहा है। दोनों ही मजबूत नेता हैं जो एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। भारतीय अमेरिकी समुदाय भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का कट्टर समर्थक है। वे अभी भी राष्ट्रपति पद के दौरान ट्रंप के प्रयासों को याद करते हैं, ताकि अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत किया जा सके और राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका के भीतर भारतीय अमेरिकी समुदायों तक अधिक व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच बनाई जा सके।

उदाहरण के लिए, ह्यूस्टन में तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सह-शीर्षक वाले कार्यक्रम को “हाउडी मोदी” नाम दिया गया था। फिर राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कार्यक्रम के बाद भारत की विदेश यात्रा की, जिसका समापन एक ऐतिहासिक रैली में हुआ, जिसमें एक बार फिर मोदी ने सह-शीर्षक दिया, जिसे “नमस्ते ट्रंप” कहा गया। कई मायनों में, अमेरिका-भारत संबंध पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे, और अमेरिका में भारतीय अमेरिकी समुदाय दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए ट्रंप को काफी हद तक श्रेय देता है।

ट्रंप के राष्ट्रपति काल के दौरान, एक प्रवृत्ति बहुत स्पष्ट हो गई, भारतीय अमेरिकियों ने, शायद पहली बार, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार और सम्मान दोनों महसूस किया। इसलिए, अगले सप्ताह न्यूयॉर्क में ट्रंप और PM मोदी के बीच होने वाली बैठक दोनों नेताओं के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में शमिल लेने के लिए 21 सितंबर से तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में चौथे ‘क्वाड लीडर्स समिट’ की मेजबानी करेंगे। मोदी और बाइडेन के अलावा इसमें ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा भी शामिल होंगे।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे के दौरान हुई थी। पीएम मोदी ने इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने वाला पार्थ ब्रेकिंग मूवमेंट बताया था। 2019 में G-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने जापान के ओसाका में ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। इससे पहले दोनों नेताओं ने साल 2017 में आसियान शिखर सम्मेलन के मौके पर मनीला में मुलाकात की थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो