मनरेगा में रेटिना स्कैन के लिए घूंघट उठाना पड़ेगा, यह हमारी संस्कृति पर हमला: लोकसभा सदस्य

मनरेगा में रेटिना स्कैन के लिए घूंघट उठाना पड़ेगा, यह हमारी संस्कृति पर हमला: लोकसभा सदस्य

  •  
  • Publish Date - March 17, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - March 17, 2025 / 03:18 PM IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) राजस्थान के बांसवाड़ा से लोकसभा सदस्य और भारत आदिवासी पार्टी के नेता राजकुमार रोत ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से संबंधित एक व्यवस्था के तहत महिलाओं को रैटिना स्कैन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करानी होगी और ऐसे में उन्हें घूंघट हटाना पड़ेगा जो स्थानीय संस्कृति पर हमला है।

रोत ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा, ‘यह हमारी संस्कृति रही है कि महिलाएं ससुर और जेठ समेत अपने से बड़े पुरुषों के सामने घूंघट करती हैं। लेकिन नरेगा योजना में तय किया गया है कि स्क्रीनिंग के लिए रेटिना स्कैन लिया जाएगा, जिसके तहत महिलाओं को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए घूंघट हटाना होगा। यह नियम हमारी संस्कृति पर हमला करने के लिए लागू किया गया है।’’

शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अरुण गोविल ने बैंकों में राशि जमा किए जाने में कथित तौर पर गिरावट आने का विषय उठाया।

उन्होंने कहा कि बैंकों को सिर्फ बैंकिग संबंधी काम करने दिया जाए और उन्हें बीमा के काम से मुक्त किया जाए।

कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने कहा कि गिग कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा की सुविधा मिलनी चाहिए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आईडीबाईआई बैंक का निजीकरण नहीं हो और वह जैसे चल रहा है, उसे उसी तरह संचालित किया जाता रहे।

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पंजाब में ग्रेनेड हमले हुए हैं और केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विफल साबित हुए हैं।

भाषा हक हक वैभव

वैभव