बड़ा हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, तीन श्रद्धालुओं की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

बड़ा हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, तीन श्रद्धालुओं की मौत : Vehicle fell into the ditch uncontrollably, three devotees died

  •  
  • Publish Date - May 27, 2022 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से वाहन सवार महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : भारतीय सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 7 जवानों की मौत

यह दुर्घटना बृहस्पतिवार देर रात डाबरकोट में हुई। वाहन सवार श्रद्धालु महाराष्ट्र के भंडारा जिले के तुनसार और नागपुर जिले के रहने वाले थे और यमुनोत्री धाम जा रहे थे । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात के अंधेरे में बचाव एवं राहत कार्य चलाया ।

Read more :  सनकी युवती ने मंगेतर के साथ मिलकर बहन और उसके बेटे को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये बड़ी वजह 

वाहन में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार बच्चों सहित 10 अन्य घायल हो गए । घायलों को खाई से निकाल कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया और फिर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है । मृतकों की शिनाख्त मुंबई के अंधेरी के पूरणनाथ, भंडारा जिले की जयश्री (23) और अशोक (40) के रूप में की गई है।