Vegetables Price Hike: बारिश ने फिर बिगाड़ा रसोई का बजट, खाने की थाली से गायब होने लगी सब्जियां, आसमान छूने लगे दाम

Vegetables Price Hike: बारिश ने फिर बिगाड़ा रसोई का बजट, खाने की थाली से गायब होने लगी सब्जियां, आसमान छूने लगे दाम

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 08:03 PM IST

Vegetables Price Hike: देश के विभिन्न हिस्सों में प्रतिकूल मौसम के कारण सब्जियों के दाम अचानक सातवें असमान पर पहुंच गए है। बाजार में 40 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। इसके अलावा 200 रुपये किलो बिकने वाली अदरक 300 रुपए प्रति किलो, 40 रुपये किलो वाली बिकने वाली गोभी 60 रुपये किलो बिक रही है।

Read More: Baloda Bazar Violence: कोतवाली थाना पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, बलौदाबाजार हिंसा मामले में हो रही पूछताछ, पुलिस ने तीन बार भेजा था नोटिस

इसके अलावा लहसुन 300 रुपये किलो, प्याज 60 से 70 रुपये किलो, आलू 40 रुपये किलो, खीरा 60 रुपये किलो, अरबी 80 रुपये किलो, हरा धनिया 300 रुपये प्रति किलोग्राम और नींबू 150 रुपये किलो तक बिक रहा है. विभिन्न राज्यों में सब्जी की इन कीमतों में उतार-चढ़ाव भी देखा जा सकता है।

Read More: All Schools Closed : MP के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानें वजह.. 

Vegetables Price Hike: महंगे फल और सब्जियों के कारण आम जनता को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। नौबत यहां तक आ चुकी है कि लोग अपने खाने में टमाटर जैसे महंगी सब्जियों को शामिल करने से कतरा रहे है। सब्जियों की कीमतों में तीव्र वृद्धि के लिए अत्यधिक गर्मी और बारिश को कारण आपूर्ति में व्यवधान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भीषण गर्मी और उसके बाद भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित हुई है, जिससे उपभोक्ता क्षेत्रों में कीमतों में उछाल आया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो