VC Shantisree Dhulipudi Pandit's reaction on JNU violence

लोग समझते हैं कि हम टुकड़े-टुकड़े… हैं पर हम तो … JNU हिंसा पर बोलीं VC शांतिश्री

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : April 13, 2022/6:38 pm IST

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने रामनवमी पर छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष मामले में बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि आम लोगों के बीच ये धारणा बन गई है कि हम टुकड़े-टुकड़े… हैं ।  पर ऐसा कुछ भी नहीं है । मैंने जब से पद संभाला है तब से कोई भी इस बारे में बात नहीं कर रहा है । वो भी अन्य लोगों की तरह राष्ट्रवादी हैं ।

यह भी पढ़ें:  खरगोन FILES.. ‘साजिश’ का वार.. सियासत धुआंधार! दिग्विजय सिंह पर FIR होने के बाद मध्यप्रदेश में मचा सियासी बवाल

उन्होंने कहा कि JNU फ्री यूनिवर्सिटी है । हम हर किसी की पसंद का सम्मान करते हैं । युवा लोगों के अपने पक्ष होते हैं और हम विविधता की तारीफ करते हैं,  लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।  उन्होंने कहा कि मुद्दा इस बात पर उठा था कि क्या राम नवमी पर हवन होना चाहिए । खाने के मेन्यू में क्या हो । दो गुटों का अपना-अपना पक्ष है । प्रॉक्टोरियल जांच का आदेश दिया गया है । रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।  निष्पक्ष जांच होगी ।

यह भी पढ़ें:  परीक्षा के 6 दिन बाद तक आंसरसीट जमा कर सकेंगे छात्र, इस यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन

बता दें कि जेएनयू के कावेरी छात्रावास में रविवार को वामपंथी छात्र संगठन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े दो समूहों के बीच रामनवमी पर कथिततौर पर मांसाहारी भोजन परोसे जाने को लेकर झड़प हो गई थी ।