Vaishno Devi Yatra: अचानक रोकी गई वैष्णो देवी यात्रा, इस वजह से लिया गया फैसला, मची अफरातफरी

Vaishno Devi Yatra:

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 12:48 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 12:48 PM IST

Vaishno Devi Yatra: जम्मू कश्मीर। देश में इन दिनों हो रही बारिश ने एक तरफ जहां कई स्थानों पर तबाही मचाई हुई है तो वहीं शिवालयों और माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। इसी कड़ी में वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई है। दरअसल, यात्रा मार्ग में आग लगने के चलते यात्रा रोकने की वजह बताई जा रही है।

Read More: Hariyali Teej 2024 Date and Time: कब मनाई जाएगी हरियाली तीज? नोट कर लें सही डेट और टाइम, जानें पूजन विधि और उपाय…

मिली जानकारी के मुताबिक, वैष्णो देवी मार्ग में स्थित दो दुकान में आग लग गई। आग की तेज लपटे देख श्रद्धालु सहम गए। सूचना मिलते ही मौके पर कटरा पुलिस और CRPF पहुंची हुई है और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। हालांकि, दुकान बंद होने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Read More: CG News: शाकंभरी बोर्ड के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता गिरफ्तार, कर रहे थे गांजे की खेती

बीते 3 अगस्त को 27 हजार श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए। 4 अगस्त (रविवार) को दोपहर 3 बजे तक 14,800 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया और मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। इधर, श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो