Job In Paytm: अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल फिनटेक कंपनी, Paytm ने जूनियर मैनेजर के पोस्ट पर भर्ती निकाली है। इसमें कैंडिडेट को कलेक्शन टीम को लीड करना होगा। कैंडिडेट को ऊपर असाइन किए गए ब्रांच से कलेक्शन टार्गेट फाइनल करने और फाइनल किए गए टार्गेट को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी।
– Job In Paytm: रिस्पेक्टिव ब्रांच को असाइन किए गए टार्गेट कलेक्शन को पूरा करना।
– कलेक्शन के लिए असाइन किए गए प्रोडक्ट्स का टार्गेट पूरा करना।
– यह सुनिश्चित करना कि इस पूरे कलेक्शन प्रॉसेस में लीगल गाइडलाइन्स का पालन हो।
– इसके अलावा, यह सुनिश्चित करना कि कलेक्शन एजेंसियां और इन-हाउस कलेक्टर लागू कानून द्वारा प्रदान किए गए कानूनी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।
– Job In Paytm: कोड ऑफ कंडक्ट का पालन सुनिश्चित करना।
– धोखाधड़ी की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्शन एजेंसियों और इन-हाउस – कलेक्टरों की लगातार निगरानी करना कि ऐसी गतिविधियों के कारण कोई नुकसान न हो।
Job In Paytm: इस पोस्ट पर एप्लाय करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए।
Job In Paytm: कलेक्शन के रोल में 1 साल का एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
– Job In Paytm: एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल्स
– नेगोसिएशन स्किल्सके साथ हाई परफॉरमेंस इंवायरमेंट में काम करने के लिए तैयार।
– स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप और लीडरशिप स्किल्स
– कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज
– Job In Paytm: ग्रोथ माइंडसेट
– सक्सेस और अचीवमेंट ओरिएंटेशन को डिमॉन्स्ट्रेट करना
– लगातार एक्सपेरिमेंट करने और इंप्रूव करने की इच्छाशक्ति।
Job In Paytm: अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Paytm में कलेक्शन जूनियर मैनेजर की सैलरी 3.5 लाख रुपए से 8 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Job In Paytm: इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मुंबई है।
आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं। Apply Now
Job In Paytm: Paytm (pay through mobile) एक इंडियन मल्टीनेशनल फाइनेंसिअल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह नोएडा में स्थित है और डिजिटल पेमेंट और फाइनेंसिअल सर्विस देती है। इसकी स्थापना 2010 में विजय शेखर शर्मा ने One97 कम्युनिकेशंस के तहत की थी। कंपनी उपभोक्ताओं को मोबाइल पेमेंट सर्विसेज प्रदान करती है और मर्चेंट्स को अपने QR कोड, पेमेंट साउंडबॉक्स, एंड्रॉइड बेस्ड पॉइंट ऑफ सेल मशीन और ऑनलाइन पेमेंट गेटवे पेशकशों के माध्यम से पेमेंट रिसीव करने में सक्षम बनाती है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya by Flight: फ्लाइट से रामलला के दर्शन कराएगी प्रदेश सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ