Uttarkashi Trekking Incident Update: उत्तरकाशी सहस्त्रताल मामले में बड़ा अपडेट, अब तक 9 लोगों की मौत, 13 ट्रैकर्स को किया रेस्क्यू

Uttarkashi Trekking Incident Update: उत्तरकाशी सहस्त्रताल मामले में बड़ा अपडेट, अब तक 9 लोगों की मौत, 13 ट्रैकर्स को किया रेस्क्यू

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 11:58 AM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 11:58 AM IST

उत्तराखंड। Uttarkashi Trekking Incident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ट्रैकर्स की मौत के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया गया कि अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो सकती है। हादसे के बाद 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। पांच शवों को पहुंचा दिया गया है, जबकि 4 शव पहुंचाए जाने बाकी हैं।

Read More: Lok Sabha Elections 2024: नई संसद की रौनक बढ़ाएंगे ये फिल्मी सितारे, कंगना, हेमा मालिनी सहित रामायण के राम भी पहुंचेंगे संसद 

13 ट्रैकर्स का किया रेस्क्यू

बताया गया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के पर्वतारोहियों का यह दल खराब मौसम में रास्ता भटक गया था। 2 जून को कोखली टॉप के बेस कैंप के पास घने कोहरे और बर्फबारी के बीच ट्रैकर्स को पूरी रात बितानी पड़ी थी। कर्नाटक, महाराष्ट्र से आए ये ट्रैकिंग ग्रुप, 29 मई से ट्रैक शुरू किया था और 7 जून तक वापसी करनी थी। हादसे के बाद ट्रैकर्स के गाइड ने तुरंत मदद के लिए सरकार से सहायता मांगते हुए पत्र लिखा। इसके बाद उत्तरकाशी और टिहरी प्रशासन ने अपने-अपने जिलों से NDRF की टीमों को साज-ओ-सामान के साथ बचाव कार्य के लिए बेस कैंप पर रवाना किया। वहीं कई घंटे के ऑपरेशन के बाद हेलीकॉप्टरों से करीब 13 ट्रैकर्स को रेस्क्यू किया गया।

Read More: Modi 3.0 Oath Ceremony: 8 जून को नरेंद्र मोदी लेंगे तीसरी बार PM पद की शपथ.. सीएम, डिप्टी सीएम समेत सभी निर्वाचित सांसद होंगे शामिल

 ट्रैक पूरा करने में लगते हैं 7 से 8 दिन

Uttarkashi Trekking Incident:  वहीं बताया गया कि सहस्त्र ताल ट्रैक उत्तराखंड के गढ़वाल इलाके में स्थित एक लोकप्रिय ट्रैक है। यह प्राकृतिक सुंदरता और शानदार वातावरण के लिए जाना जाता है। करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सहस्त्र ताल ट्रैक की शुरुआत ऋषिकेश से होती है। ऋषिकेश से कमद गांव की दूरी लगभग 130 किलोमीटर है। वहीं, उत्तरकाशी से ‘कुछ कल्याण बेस’ से सहस्त्र ताल ट्रेक की चढ़ाई शुरू होती है। सहस्त्र ताल तक पहुंचने के लिए कुल ट्रैक की लंबाई लगभग 30-35 किलोमीटर है, जो अलग-अलग रास्तों पर निर्भर करती है। ट्रैक को पूरा करने में आमतौर पर 7-8 दिन लगते हैं।