Uttarkashi accident: एयरफोर्स विमान से लाया जाएगा मृतकों का शव, CM शिवराज ने की घायलों से मुलाकात

Uttarkashi accident: dead bodies will be brought by Air Force plane : एयरफोर्स विमान से लाया जाएगा मृतकों का शव, CM शिवराज ने की घायलों से

  •  
  • Publish Date - June 6, 2022 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

Uttarkashi Accident: देहरादून। उत्तराखंड के उत्तकाशी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। बस में कुल 30 लोग सवार थे जिसमें से 26 की श्रद्धालुओं की मौत हुई और 4 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु यमुनोत्री के लिए जा रहे थे। इस दौरान बस खाई में गिर गिर गई। हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

बता दें ये पूरे श्रद्धालु मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तरकाशी में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। बता दें आज सुबह 8 बजे सीएम पुष्कर धामी और सीएम शिवराज घटनास्थल के लिए रवाना होंगे।

Read More : मूसेवाला की हत्या के बाद एक और बड़ी घटना की साजिश, गृह मंत्रालय ने यहां जारी किया अलर्ट

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गईं। आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस और SDRF की टीमों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

CM ने की घायलों से मुलाकात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। बता दें यात्रियों की पार्थिव देह को एयरफोर्स के विमान द्वारा मध्यप्रदेश लाया जाएगा। मृतकों के शवों को एयरफोर्स के विमान खजुराहो तक लेकर आएंगे। एयरफोर्स के विमान द्वारा सुबह 10 बजे पार्थिव शरीर को देहरादून पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवर आज सिंह चौहान ने देहरादून के अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। इसके साथ ही उनके इलाज का जायजा लिया।

Read More : Gyanvapi Case: आज होगी मुस्लिम पक्ष पर केस की अर्जी पर सुनवाई, अधिवक्ता ने लगाया था ये आरोप

PM मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।’ इतना ही नहीं इस बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

गृहमंत्री ने व्यक्त किया शोक

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री @pushkardhami जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।’

Read More : बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत, गोली लगने से 3 की मौत कई घायल