Uttarkashi Accident: देहरादून। उत्तराखंड के उत्तकाशी में रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। बस में कुल 30 लोग सवार थे जिसमें से 26 की श्रद्धालुओं की मौत हुई और 4 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु यमुनोत्री के लिए जा रहे थे। इस दौरान बस खाई में गिर गिर गई। हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें ये पूरे श्रद्धालु मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देहरादून पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और उत्तरकाशी में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। बता दें आज सुबह 8 बजे सीएम पुष्कर धामी के साथ सीएम शिवराज घटनास्थल के लिए रवाना होंगे।
#WATCH | Uttarakhand: Visuals from the gorge in Uttarkashi district where a bus carrying 28 pilgrims fell down. 22 pilgrims have died & 6 people have been injured. Local administration & SDRF teams engaged in rescue work; NDRF team rushing to spot. pic.twitter.com/g0KDBRdDMe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 5, 2022
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीमें मौके पर भेजी गईं। आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस और SDRF की टीमों द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि ‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।’ इतना ही नहीं इस बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 5, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ‘उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री @pushkardhami जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।’
उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री @pushkardhami जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। NDRF भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।
— Amit Shah (@AmitShah) June 5, 2022