उत्तराखंड : रूद्रनाथ ट्रेक पर पश्चिम बंगाल के पर्यटक की मौत
उत्तराखंड : रूद्रनाथ ट्रेक पर पश्चिम बंगाल के पर्यटक की मौत
गोपेश्वर (उत्तराखंड), 19 अक्टूबर (भाषा) चमोली जिले में रुद्रनाथ— मध्यमहेश्वर ट्रेक पर निकले पश्चिम बंगाल के एक दल के एक सदस्य की रास्ते में मृत्यु हो गयी।
नंदीकुंड होते हुए रूद्रनाथ—मध्यमहेश्वर ट्रेक पर तीन पर्यटकों का यह दल पिछले सप्ताह शुक्रवार को जोशीमठ तहसील के उर्गम गांव से ट्रेकिंग के लिए निकला था।
दल में गाइड और पोर्टर के रुप में चार स्थानीय युवक भी शामिल थे। गाइड उमेद सिंह ने पर्यटक की मृत्यु की सूचना वन विभाग को दी है।
यह इलाका केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य के तहत आता है। प्रभागीय वनाधिकारी आई. एस. नेगी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिलते ही वनकर्मियों को मौके पर रवाना कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गाइड से मिली जानकारी के अनुसार, निर्मल दिरावाहा नाम के पर्यटक की तबियत बिगड़ने के कारण मंगलवार देर रात एक बजे रूद्रनाथ और नंदीकुंड के बीच माटीगैरा पड़ाव पर मृत्यु हो गई।
भाषा सं दीप्ति अर्पणा
अर्पणा

Facebook



