Uttarakhand Tunnel Rescue Update : सही सलामत बाहर निकली 41 जिंदगियां, रेत कलाकार ने कुछ इस तरह दी रेस्क्यू टीम को बधाई, कलाकृति हो रही वायरल..

Uttarakhand Tunnel Rescue Update: रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से एक कलाकृति बनाकर बचाव में जुटी टीम को बधाई दी।

  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 10:18 AM IST

Uttarakhand Tunnel Rescue Update : उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, मजदूरों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। रेस्क्यू में 41 मजदूरों को बाहर निकाला गया है। जैसे ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के अंदर से बचाए गए श्रमिकों से मुलाकात की है। इतना ही नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों को एक-एक लाख के मुआवजे का ऐलान किया।

read more : MP IPS Officers Promotion List 2023-24 : इन IPS अफसरों की चमकी किस्म्त, प्रमोशन पर लगी मुहर, यहां देखें लिस्ट.. 

Uttarakhand Tunnel Rescue Update : बता दें कि उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से अब तक कई मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है, फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं। मजदूरों को एक-एक कर निकाला जा रहा है। इनसे सीएम ने मुलाकात भी की है। इतना ही नहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी मजदूरों को एक-एक लाख के मुआवजे का ऐलान किया।

 

Uttarakhand Tunnel Rescue Update  : बता दें कि पूरे के लोग सभी मजदूरों की सलामती के दुआएं कर रहे थे। इस बीच जैसे ही सभी मजूदर बाहर निकले तब जाकर देशवासियों ने चैन की सांस ली। बाहर निकलते ही सभी मजदूरों को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गले लगाया और पीएम मोदी ने फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जानकर हौसला बढ़ाया। वहीं उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकाले जाने पर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत से एक कलाकृति बनाकर बचाव में जुटी टीम को बधाई दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp