Uttarakhand News: सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में की पूजा अर्चना, चारधाम यात्रा का किया आह्वान

Uttarakhand News: सीएम धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में की पूजा अर्चना, चारधाम यात्रा का किया आह्वान

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 05:37 PM IST

उत्तराखंड। Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Uttarakhand News: Image Credit: Pushkar Singh Dhami Twitter

 

Read More: Ram mandir in sarangarh-bilaigarh: राम मंदिर निर्माण का आधार स्तंभ बनी महतारी वंदन योजना की राशि, निर्माण कार्य के लिए दिए 31 लाख रुपए

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे।

 

Uttarakhand News: Image Credit: Pushkar Singh Dhami Twitter

Read More: Samantha Ruth Prabhu Photo: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के बेस्ट फैशन लुक्स, 5वीं देख कहेंगे उफ्फ ये अदा 

शीतकालीन प्रवास स्थल

Uttarakhand News: भगवान केदारनाथ का शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ है। भगवान बद्री विशाल का शीतकालीन प्रवास स्थल योग ध्यान मंदिर पांडुकेश्वर, चमोली, मां यमुना का शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली, उत्तरकाशी और मां गंगा का शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा उत्तरकाशी है। इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी- केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, भी उपस्थित थे।

 

Uttarakhand News: Image Credit: Pushkar Singh Dhami Twitter

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp