उत्तराखंड सरकार श्रमिकों के परिजनों की हरसंभव मदद करेगी:धामी

उत्तराखंड सरकार श्रमिकों के परिजनों की हरसंभव मदद करेगी:धामी

उत्तराखंड सरकार श्रमिकों के परिजनों की हरसंभव मदद करेगी:धामी
Modified Date: November 19, 2023 / 09:22 pm IST
Published Date: November 19, 2023 9:22 pm IST

उत्तरकाशी, 19 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के अभियान में हर संभव सहयोग करने के अलावा उत्तराखंड सरकार उनके परिजनों की हर मुमकिन मदद करेगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सिलक्यारा में बचाव अभियान का निरीक्षण और समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों से भेंट कर उन्हें आश्वस्त किया कि उत्तराखंड सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के श्रमिकों के परिजनों व उन राज्यों के अधिकारियों से संपर्क व समन्वय बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर एक अधिकारी की तैनाती की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रमिकों के परिजनों के आवागमन, प्रवास तथा अन्य जरूरी देखभाल का इंतजाम किया है ताकि अपनों की कुशलक्षेम जानने के लिए यहां आने वाले लोगों को कोई कठिनाई न हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंसे श्रमिकों व उनके परिजनों का मनोबल बनाए रखने के लिए मनोचिकित्सक के माध्यम से काउंसलिंग की व्यवस्था करने के साथ ही वे खुद उनसे निरंतर संवाद कर उनकी जरूरतों को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों के जो परिजन यहां आना चाह रहे हैं उनके आवागमन, भोजन,आवास तथा मोबाइल रिचार्ज का व्यय उत्तराखंड सरकार वहन करेगी।

उन्होंने कहा,“आपदा की इस घड़ी में हम सभी को मजदूर एवं उनके परिजनों का हौसला बनाए रखना है।”

धामी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालना है जिसकी समीक्षा प्रधानमंत्री कार्यालय से की जा रही है ।

धामी ने फिर दोहराया कि सुरंग हादसे के दृष्टिगत उत्तराखंड में राज्य सरकार की सुरंग परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

भाषा दीप्ति दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में