Publish Date - March 11, 2025 / 06:00 PM IST,
Updated On - March 11, 2025 / 06:00 PM IST
Ad
Retirement Age Latest News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि: सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु को 5 साल बढ़ाया है।
550 चिकित्सकों को मिलेगा लाभ: उत्तराखंड के 550 विशेषज्ञ चिकित्सकों को इस फैसले का फायदा होगा।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना और दूर-दराज के इलाकों में चिकित्सकीय सेवाएं पहुंचाना है।
देहरादून: Retirement Age Latest News सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति की आयु में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि सेवानिवृत्ति की आयु सीमा पांच साल बढ़ा दी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।
Retirement Age Latest News आपको बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद उत्तराखंड के 550 विशेषज्ञ चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि सरकार के इस फैसले के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी और सुदूर गांवों में भी उनकी सेवाएं मिल सकेंगी। कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी के तहत सरकार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों को पांच साल की सेवावृद्धि देने का फैसला किया है। सचिव ने बताया कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात किसी भी विशेषज्ञ चिकित्सक को प्रशासनिक एवं वित्तीय दायित्व नहीं दिए जाएंगे और उनकी तैनाती मुख्य परामर्शदाता के रूप में उनकी विधा के उपलब्ध रिक्त पदों पर की जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे चिकित्सा अधिकारियों को अग्रेत्तर पदोन्नति प्रदान नहीं की जायेगी जबकि चिकित्सक को वेतन वृद्धि एवं अन्य सेवा लाभ सेवा के दौरान एवं सेवानिवृत्ति पर राजकीय कार्मिकों की भांति ही नियमानुसार मिलेंगे।